ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में छा गए छोटे सनी पवार
Feb. 27, 2017, 12:40 p.m.
नई दिल्ली (27 फरवरी): लॉस एंजेलिस में आयोजित 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत की इकलौती उम्मीद भी टूट गई, लेकिन रेड कार्पेट पर भारतीय कलाकारों में अपने जलवे बिखेरे। प्रियंका चोपड़ा के बाद 8 साल के सनी पवार ने अपनी पहली ही फिल्म से सब का दिल जीत लिया है।

अपनी कला का लोहा मनवा चुका भीड़ के बीच में चुपचाप बैठे सनी पवार पर जैसे ही ऑस्कर के होस्ट जिमी किमेल की नजर उनपर गई वह स्टेज छोड़ भीड़ में सनी के पास आ गए। उन्होंने सनी को गोद में उठा लिया और इसके लिए म्यूजिक भी बजाया गया और इन दोनों ने 'द लॉयन किंग' का सीन करने की कोशिश की।

इससे पहले सनी पवार जब ऑस्कर के रेड कारपेट पर पहुंचे तो भी सभी लोग इस बच्चे को काफी पसंद कर रहे थे। रेड कारपेट पर सनी सूट-बूट में पहुंचे। कुछ दिन पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उसने अपने को-स्टार देव पटेल (भारतीय मूल के अभिनेता) के साथ रेड कार्पेट पर रैंप वॉक किया।