रणवीर सिंह से शादी करने जा रही हैं दीपिका लेकिन रणबीर कपूर को अब तक नहीं भूली !
एक तरफ तो दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ शादी करने की तैयारी कर रही हैं। दीपिका और रणवीर सिंह की वेडिंग डेट्स भी चुन ली गई हैं। दीपिका ने रणवीर सिंह के घरवालों के साथ अपनी शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है लेकिन वहीं दूसरी तरफ दीपिका अब भी अपने एक्स-बॉयफ्रेन्ड रणबीर कपूर के हैंगओवर से बाहर नहीं निकली हैं.. रणबीर के साथ फिल्म करना हो या फिर रणबीर के साथ किसी फैशन शो में हिस्सा लेना हो दीपिका तुरंत तैयार हो जाती हैं। हाल ही में डिज़ाइनर मनीष मलहोत्रा ने जब दीपिका को रणबीर के साथ एक फैशन शो में रैम्प पर वॉक करने का ऑफर दिया तो दीपिका ने खुशी ख़ुशी हां कर दिया। कहा जा रहा है कि ब्रेक-अप के बाद रणबीर कपूर तो अपनी ज़िन्दगी में मूव-ऑन कर गए लेकिन लगता है दीपिका के दिल-ओ-दिमाग़ से अबतक रणवीर का ख़ुमार नहीं उतरा है। दीपिका भले ही रनवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उनके आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके दिल में आज भी रणबीर कपूर को लेकर कहीं ना कहीं एक सॉफ्टर कॉर्नर है। यही वजह है कि उन्होंने आजतक अपनी गर्दन से रणबीर कपूर के नाम का टैटू नहीं हटाया है सिर्फ यही नहीं पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से जब ये पूछा गया था कि उनकी जिंदगी का सबसे रोमांटिक लम्हा कौन सा था तो उन्होंने रणवीर सिंह को छोड़ रणबीर कपूर के सरप्राइज़ गिफ्ट को अपना सबसे रोमांटिक क्षण बता दिया था। भले ही दीपिका अब मिसेज रणवीर सिंह बनने की तैयारी कर रही हो लेकिन आज भी उनके दिल में रणबीर कपूर के लिए खास जगह है।