Valantine's Spl- एकता कपूर को मिल गया उनका वैलेंटाइन, सोशल मीडिया पर किया है खुलासा
इस वक्त हर तरफ वैलेंटाइन का खुमार छाया हुआ है । हर कोई इस वक्त प्यार की बातें कर रहा है । अब लीजिए किसी औऱ को नहीं बल्कि आखिरकार टीवी क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर को उनका वैलेंटाइन मिल गया है । जी हां, एकता कपूर को वैलेंटाइन से ठीक दो दिन पहले उन्हें उनका वैलेंटाइन मिला है । हाल ही में इस बात का खुलासा एकता ने सोशल मीडिया पर किया है । तो आपको बता दें कि एकता का वैलेंटाइन कोईआ और नहीं बल्कि उनके भतीजे और तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य हैं ।
जी हां, लक्ष्य को उनकी बुआ एकता ने उन्हें वैलेंटाइन बताया है । एक एकता ने एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को अपने वैलेंटाइन से मिलवाया है। इस पिक्चर में लक्ष्य ने हाथ में रेड कलर का फूल लिया हुआ है और वो कैमरे की तरफ दिखा रहे हैं । इसका कैप्शन लिखते हुए एकता ने लिखा कि, माई वैलेंटाइन । बता दें कि तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य डेढ़ साल के हो चुके हैं। वहीं 42 साल की एकता अभी भी सिंगल हैं । फिलहाल देखते हैं कि एकता का रियल वैलेंटाइन कौन बनता है ।