बॉलीवुड के रंग में रंगी E24 टीम पर चढ़ा होली का रंग, देखिए तस्वीरें
होली रंगों का त्योहार है। खुशी के इस पर्व पर लोग गिले शिकवे दूर कर रंगों में सराबोर हो हैं। होली का खुमार हर तरफ छा चुका है। फिजा मेें रंग से घुल चुका है। बॉलीवुड सितारों की हर खबर से आपको रूबरु कराने वाली E24 टीम ने भी मनाई होली। बॉलीवुड और होली की खबरों को लिखते-लिखते E24 पर होली का रंग चढ़ गया । ऐसे में दफ्तर में सबने जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया और होली की शुभकामनाएं दी । साथ ही होली के पकवानों का दौर चला और फिर सबने जमकर ठुमके लगाएं