रणबीर कपूर और संजय दत्त में होगी जबरदस्त फाइट, तारीख तय !
रणबीर कपूर को संजय दत्त के बायोपिक में खूब पसंद किया गया। फिल्म संजू में रणबीर कपूर और संजय दत्त ने साथ मिलकर डांस भी किया है। रणबीर और संजय अब फिल्म शमशेरा में भी साथ काम कर रहे हैं। य़शराज बैनर ने फिल्म शमशेरा की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि ये रणबीर की अब तक सबसे बड़ी और सबसे डिफ्रेंट फिल्म होगी। शमशेरा 31 जुलाई 2020 को रिलीज़ होगी।
आपको बता दें फिल्म शमशेरा एक ट्राईब की कहानी है जो कि अपनी आज़ादी के लिए लड़ते हैं। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल करेंगे। बताया जा रहा है फिल्म में संजय दत्त का कैरेक्टर बेहद खुंखार होगा। रणबीर कपूर की इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर होंगी।