LIVE- सेलिब्रेशन क्लब पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में कर सकेंगे अंतिम दर्शन
बॉलीवुड की आइकोनिक एक्ट्रेस श्रीदेवी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी । श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सेलीब्रेशन क्लब में पहुंच चुका है । दुबई में हुए निधन के बाद कल रात उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा। आज तीन घंटे तक उनका अंतिम दर्शन किया जा सकेगा और उसके बाद अंतिम विदाई होगी। सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे । श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब लाया गया है जिसके बाद थोड़ी देर में सभी फैंस और बाकी लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे ।
इसके अलावा सेलिब्रेशन क्लब के बाहर पुलिस पूरी तरह से तैनात है । सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं । दोपहर 2 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और फिर दोपहर साढ़े 3 बजे विले पार्ले समाज सेवा शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा। । बता दें कि शनिवार को दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर का भारत में इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कल ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया। जिसके बाद चार्टर्ड प्लेन से उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया ।